एक रहोगे तो नेक रहोगे : मोदी के खिलाफ 180 NGOs लगे है एकजुट करने !

Sidheswar
0

 

एक रहोगे तो सेफ रहोगे ये एक कहावत ही नही एक चरितार्थ है ऐसी कइयो उदहारण है जो इस सच्चाई को उजागर करती है फ़िलहाल आप बांगलादेश को देख लो अल्पसंख्यक हिन्दुओ के साथ क्या हो रहा है |पाकिस्तान में क्या हो रहा है किसी से कोई बात छुपी नही है भारत की बात किया जाय तो जम्मू कश्मीर में किस तरह से कश्मीरी पंडितो के साथ कत्लेआम हुआ, आज भारत में भी जहाँ जहाँ हिन्दू अल्पसंख्यक है वहां हिन्दू अपना त्यौहार नही माना पता कही पत्थर तो कही दंगा फसाद कर दिया जाता,देश के कोई ऐसा राज्य नही है जहाँ पर इस तरह का फसाद पैदा जान बुझ कर पैदा किया जाता |


झारखण्ड और  महाराष्ट्र में एक खबर के अनुसार 180 NGOs मुसलमानों को एकजुट करने में लगे है और बीजेपी के खिलाफ वोट देने के लिए कहा जा रहा है ये लोग एकजुट करने के अभियान में रात दिन लगे हैं बताते चले की नासिक में 12 मुस्लिम के खातो में 125 करोड़ रुपया जमा किया गया, आखिर ये कहाँ तक लगे है किसी को कोई अंदाजा है ही नही मोदी और बीजेपी के खिलाफ किस तरह से गोलबंद हो रहे है, ये एक ऐसा भयावह सच है की हिन्दुओ को आज नही तो नही सुधारे तो भुगतना पड़ेगा , अगर हिन्दू एकजुट हो रहे है तो दर्द किस बात क्यों हो रहा है ?

 

योगी के बटोगे तो कटोगेके नारे से आज वो लोग परेशान हो रहे हैं जो 75 सालों  तक  हिंदुओं को बांटते आ रहे हैं और आज भी उनमें जातिवाद का जहर घोल कर उन्हें पिलाया जा रहा है जो मुसलमानों को खुश करने के लिए जो  अयोध्या जी में कारसेवकों को गोलियों से छलनी करने में नही हिचके - वो हिंदुओं को बांट कर मुसलमानों को एकजुट पिछले 70 साल से करते आ रहे है जबकी आज भी वही काम करते आ रहे हैं लेकिन जब बटोगे तो कटोगे के नारे से हिंदू एकजुट होने लगा तो पूरे विपक्ष के पेट में मरोड़ ही नही हिचकी भी आने लगी, इस नारे ने विपक्ष को चारो तरफ से नंगा करके रख दिया | ये कभी नही कहते की हिन्दू एकजुट हो, अगर हिन्दू एकजुट हो गई तो इसके द्वारा किया गया मुस्लिम तुस्टीकरण मझधार में चला जायेगा |


कांग्रेस ने पाकिस्तान के साथ मिलकर कसाब और उसके साथियों से  175 लोग मरवा दिया था,कश्मीर में हिंदू बंटे हुए थे तो कांग्रेस और अब्दुल्ला की जोड़ी ने 1990 में किस तरह कश्मीरी हिंदूओ को कटवा कर बाहर फ़ेंक दिया,आज बंगाल की हालत देखे हिंदुओं को बांट कर ममता और उसके गुंडों ने किस तरह हिन्दुओ के साथ जुल्म कर रही है, फिर भी मुस्लिम बात करते हैं हिंदुओं से भाई चारे की जबकी औरंगजेब अपने भाइयों के साथ कोई  भाई चारानहीं दिखा सका न निभा सका तो मुस्लिम हिंदुओं के साथ कैसे भाई चारानिभा सकते हैं, वे तो उन्हें बस चारा ही समझ सकते हैं  और ओ हर मोके के तलाश में रहते है कब तुझे चारा बनाया जा सके भाईचारा एक काल्पनिक शब्द है सिर्फ सुनने में ही अच्छा है हकीकत कुछ दूसरा ही है |

 

 झारखण्ड और महाराष्ट्र में  मुस्लिम उलेमाओं ने MVA के सामने मुस्लिम वोट पाने के लिए 5 शर्तें रखी थी जो बढ़कर 17 हो गई हैं जिनमें RSS जैसे देशभक्त संगठन को को बैन करना भी शामिल है और शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस ने उनकी शर्तें स्वीकार कर भी ली है चुनाव जो भी बीजेपी को हराने के मुसलमान खुलकर वोट करते है  और खुले तौर से बीजेपी के खिलाफ हमेशा खड़े रहते है |

 

विपक्ष साफ तौर पर मुस्लिमो के साथ खड़ा है और  मुसलमानों का एकमुश्त वोट पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है  देश भर में हिंदुओं के त्योहारों,उत्सवों, शोभा यात्राओं  में और मूर्ति विसर्जनों पर मुस्लिम हमले कर रहे हैं और अपनी चरित्र को दिखाते आ रहे है और अपनी मंशा को खुलेआम दिखाते है इसके बावजूद विपक्ष सत्ता के खातिर मुस्लिमो की सारे शर्तो को मानने के लिए घुटने टेकने के लिए तैयार है, अगर हिन्दू इसे रोकने लिए एकजुट करने के लिए अभियान चलाया जाय तो दर्द किस बात का हो रहा है |

 

खड़गे तो 80 की उम्र पार कर चुके जो बात योगी के खिलाफ बोले है ये कतय बर्दाश नही किया जा सकता | योगी के लिए गंभीर आपत्तिजनक भाषा बोले हैं,  खड्गे भूल गए की उनके माता,बहन,चाचा.चाची सभी को घर में आग लगाकर मार डालने वाले रजाकारो के बारे में कभी नही बोले ओ रजाकार कौन थे किस मजहब के थे खड्गे नही कभी नही बोला अपने पुरे परिवार के हत्यारों के बारे में एक शब्द नही निकला पर योगी ने क्या कह दिया तो पूछ में आग लग गई  खड्गे जी बताना चाहिए की उनके परिवार के हत्यारे कौन थे | योगी जी ने वही जो खड्गे के परिवार के साथ हुआ अब किसी दुसरे परिवार के साथ न हो, उन्होंने कहा है कि लोग साधु का वेश में राजनेता बन जाते हैं और कुछ तो मुख्यमंत्री भी बन जाते हैं, वो गेरुआ वस्त्र पहनते हैं और सिर पर बाल नहीं होते, भाजपा वाले या तो सफ़ेद वस्त्र पहने या सन्यासी हो तो गेरुआ वस्त्र पहने लेकिन राजनीति से बाहर हो जाएं, योगी की भाषा एक आतंकी की भाषा हैमाफिया,आतंकवादी,देशद्रोही जितने भी काले करतूत करने वाले राजनेता बन सकते है पर गेरुवा वस्त्र धारण करने वाले राजनेता नही बन सकते इनकी अम्मा जो जो शादी से वर्षो बाद तक नागरिकता नही लेने वाली राजनेता बन सकती है पर एक भारत माँ को प्यार करने वाले गेरुवा धारी बेटा राजनेता नही बन सकता |

 

खाली पन्नो को देश का संविधान बताने वाले, संविधान का मज़ाक नही तो और क्या है, राहुल गांधी बल्कि  कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में 70 साल तक संविधान लागू न करके संविधान की तो हत्या ही कर दी, संविधान  बचाने का ढोंग करने वाले, चले हैं संविधान को बचाने जो 70 सालों तक पैरो में रौंद डाला था, इससे बड़ा फ्रॉड और क्या हो सकता |

आतंक फैलाने वाले बांग्लादेशी और रोहिंग्या को देश में घुसा कर  जो देश के साथ पाप किया है कांग्रेस ने और हिंदुओं को काटने का ही काम किया  जीते जी हिन्दुओ का कब्र खोद दिया है, बांग्लादेश में हिंदुओं को कटता हुआ देख कर कांग्रेस और समूचा विपक्ष खामोश है अभी तक किसी का मुह तक नही खुला,मुस्लिमो का तलवा चाटने वाले जो बताते  है, कि उनके लिए हिंदुओं का दमन मोहब्बत की दुकानका एक बिकाऊ सामान है  जो समय के साथ घटता बढ़ता रहता है |

 

मोदी, योगी, भाजपा और RSS से कांग्रेस और पूरे विपक्ष को इस बात का डर है कि ये ही हिंदुत्व की जड़ें मजबूत करने में सक्षम हैं जो कभी कांग्रेस ने हिदुत्व के जड़ो में मट्ठा डाल चूका था, हिन्दुओ का एकजुट और उसके उदय से विपक्ष डरा सहमा है,हिन्दुओ की भलाई इसी में है की सम्पूर्ण हिंदू समाज को सभी मतभेद भुला कर एकजुट होकर मोदी के नाम पर वोट देना चाहिए वरना कांग्रेस हिंदुओं का क्या हश्र कर सकती है, कोई इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता  |

 

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top