BSNL 4 G और 5 G नेटवर्क स्थापित करने में नया रिकॉर्ड ..

Sidheswar
0

 

BSNL  नया रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है,कभी बीएसएनएल पुरे भारत में एकछत्र राज हुआ करता था |पर कुछ गलतियों और सरकार की उदासीनता के कारण बीएसएनएल के स्थिति पूरी तरह से दयनीय हो गई थी,पर फिर से बीएसएनएल बड़ी जोर शोर अपने पुराने रंग में लौटने की कोशिश कर रही है ,बीएसएनएल और टाटा से मिलकर नया रिकॉर्ड बनांने में जुटी है |

बीएसएनएल ने 4G Network के विस्तार करने में नया रिकॉर्ड बना रही है ,बीएसएनएल ने 50 हज़ार मोबाइल टावर स्थापित किये है,इसमें से 41 हज़ार मोबाइल टावर का संचालन भी शुरू भी हो चूका है | जून 2025 तक 1 लाख मोबाइल टावर लगाने की लक्ष्य भी रखा गया है |

बीएसएनएल ने X हैडल में जानकारी संबधित अपडेट विस्तार से बताया है , बीएसएनएल ने 5 हज़ार टावर ऐसे स्थान में लगा था, जहाँ नेटवर्क ही नही था | बीएसएनएल ने बिना नेटवर्क के ही टावर स्थापित कर दिया था | मोबाइल टॉवर की बात किया जाय तो 95 % हिस्से ऐसे जहाँ बीएसएनएल के नेटवर्क आते है| कोई अन्य नेटवर्क का तो पता ही नही होता, बीएसएनएल 4 G नेटवर्क को आगे बढाया जा रहा है | कम्पनी अगले साल जून तक मोबाइल टावर की जाल बिछा देना चाहती है, इस पर बड़ी तेजी से काम शुरू किया जा चूका है |  BSNL 4G के कमर्शियल सर्विस को ध्यान में रखते हुए ये सभी पूरा किया जा रहा है।

बीएसएनएल आने वाले साल में जिओ, एयरटेल,अडिया-वोडाफ़ोन को सीधे टक्कर देते नजर आयेगी | हाल के दिनों में प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा मोबाइल रिचार्ज में भारीइजाफा किया गया था| ऐसे में 5 मिलियनस से अधिक नए सब्सक्राइबर्स जुड़ गए थे,जिसमे सबसे ज्यदा जिओ का सब्सक्राइबर्स है |

सरकारी कम्पनी बीएसएनएल 4 G और 5 G टावर स्थापित करने में ज्यदा जोर दे रही है| 50 हज़ार नये मोबाइल टावर लगाने से BSNL यूजर्स को कनेक्टिविटी काफी अच्छी मिलने शुरू हो जाएगी साथ ही उन स्थानों में जहाँ पर किसी भी दुसरे कम्पनी की पहुच तक नही है |

बीएसएनएल का सस्ता प्रीपेड प्लान 100 दिन से ज्यदा

सरकारी कम्पनी बीएसएनएल काफी किफायती प्लान दे रही है ,जहाँ दुसरे कम्पनी 84 दिन का प्लान 800 – 900 में दे रही है वही बीएसएनएल 700 से कम कीमत पर 100 का दे रही है | बात नेटवर्क स्पीड की तो अन्य कंपनियों की तुलना में काफी अच्छी स्पीड दे रही है| साथ ही कॉल ड्राप की समस्या नही के बराबर ही होता है | बीएसएनएल प्लान की बात करे तो ….

बीएसएनएल प्लान RS 699

इस प्लान के तहत 130 दिन की वैलिडिटी के साथ नेटवर्क में अनलिमिटेड कालिंग और फ्री रोमिंग के साथ हर रोज 100 SMS और 512MB डाटा भी मिलती है | डेली डाटा लिमिट समाप्त होने पर 40 Kbps का धीमी अनलिमिटेड डाटा यूज़ कर सकते है |

बीएसएनएल प्लान RS 666

इस प्लान में यूजर को 105 दिन के वैलिडिटी के साथ किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कालिंग और फ्री रोमिंग साथ ही रोजाना 100 SMS फ्री और 2 G B डाटा हर रोज मिलती है |

 बीएसएनएल  RS 397 प्लान

अंतिम आप्शन का यह Rs 397 प्लान जो 150 दिनों का वैलिडिटी के साथ ही 30 दिनों तक किसी भी नेटवर्क में  अनलिमिटेड कालिंग और फ्री रोमिंग मिल जाती है| डाटा की बात किया जय तो पहले महीने में हर दिन 2 G B डाटा और साथ में 100 SMS फ्री मिल जाता है |

अगर देखा जय तो बीएसएनएल 2025 के अंत तक भारत के सभी शहरो और कस्बो में 4 G  और 5 G  जी सेवा सुचारू रूप से शुरू करने जा रही है |बीएसएनएल मोबाइल नेटवर्क समस्या को हमेशा के लिए खत्म करने जा रही है ताकि ग्राहक को किसी भी तरह की कोई शिकायत करने का मौका न हो सके |

-------------------------------------------------------

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top